CG RAEO Exam 2017 - Previous Year Question Paper with Ans - HINDI - 150 PYQs
1. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(A) 1926
(B) 1929
(C) 1936
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. हरित क्रान्ति के भारतीय पिता के नाम से कौन जाने जाते हैं?
(A) डॉ० जी० एस० खुश
(B) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग
(C) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
(D) डॉ० बी० पी० पाल
3 . अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) रोम, इटली
(B) लॉस बैनस, फिलिपीन्स
(C) मेक्सिको
(D) हैदराबाद, भारत
4 . वर्तमान में निम्न में से किस रासायनिक उर्वर भारत में उत्पादन नहीं किया जाता एवं अ किया जाता है?
(A) ट्रिपल सुपरफॉस्फेट
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) पोटैशियम सल्फेट
(D) उपर्युक्त सभी
5 . राष्ट्रीय जैविक स्ट्रेस प्रबंधन संस्थान की स्थान पर एवं किस वर्ष हुई थी?
(A) लभांडी, रायपुर एवं 1987
(B) बारामती एवं 2009
(C) बरोन्दा, रायपुर एवं 2012
(D) बैरकपुर एवं 2010
6 . हरित क्रान्ति शब्द को किसने गढ़ा था?
(A) विलियम गॉड
(B) एम० एस० स्वामीनाथन
(C) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग
(D) सी० सुब्रमण्यन
7 . हरित क्रान्ति का प्रभाव मुख्य रूप से देखा गया
(A) केवल धान में
(B) केवल गेहूँ में
(C) धान एवं गेहूँ में
(D) धान, गेहूँ एवं दालों में
8 . निम्न में से कौन-सी अनाज की फसल है?
(A) अलसी
(B) गेहूँ
(C) एरंड
(D) लोबिया
9 . फैलारिस माइनर मुख्य खरपतवार है
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) मूँगफली की
10 . आइ० जी० के० वी० आर-1 (राजेश्वरी) किस्म है
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) चना की
(D) कुसुम की
1 1. मृदा स्वास्थ्य का केन्द्र कौन-सा है ?
(A) मृदा सूक्ष्मजीव
(B) मृदा नमी
(C) मृदा जैविक कार्बन
(D) मृदा संरचना
1 2. भारतवर्ष में वर्ष 2016-2017 में कृषि वि हेतु विषय है
(A) ज्यादा से ज्यादा
(B) कम से ज्यादा
(C) ज्यादा से कम
(D) ज्यादा ड्रॉप कम फसल
13 . भारतवर्ष में वर्ष 2014-2015 में कुल खाद्यान्न का अनुमानित उत्पादन था
(A) 260 मिलियन टन
(B) 255 मिलियन टन
(C) 280 मिलियन टन
(D) 301 मिलियन टन
14 . नीली क्रान्ति के पिता हैं
(A) डॉ० आर० एस० परोदा
(B) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन
(C) डॉ० नॉर्मन ई० बोरलॉग
(D) डॉ० हीरालाल चौधरी
15 . निम्न में से किस उर्वरक को 'किसान खाद' के नाम से जाना जाता है?
(A) यूरिया
(B) कैल्सियम अमोनियम नाइट्रेट
(C) अमोनियम सल्फेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16 . सिंचाई हेतु बाढ़ विधि का उपयोग किया जा जब
(A) प्रक्षेत्र समतल हो
(B) प्रचुर मात्रा में जल आसानी से उपलब्ध
(C) दोनों (A.) एवं (B.)
(D) जल सीमित हो
17 . निम्न में से कौन-सा लंबे समय तक यूरिय उपयोग का प्रभाव है?
(A) भूमि उदासीन हो जाती
(B) भूमि अम्लीय हो जाती है
(C) भूमि खारी हो जाती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18 . सरसों तथा तोरिया में डबल शून्य किस्मों से त है
(A) ईरुसिक अम्ल की कम मात्रा
(B) ग्लाइकोसिनोलेट की कम मात्रा
(C) ईरुसिक अम्ल एवं ग्लाइकोसिनोलेट दोने कम मात्रा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19 . छत्तीसगढ़ की धान की एयरोबिक किस्म कौन-सी है?
(A) छत्तीसगढ़ एयरोबिक- 1
(B) छत्तीसगढ़ एयरोबिक- 2
(C) इंदिरा एयरोबिक- 1
(D) इंदिरा एयरोबिक 2
20 . निम्न में से कौन-सा 2.4 D का संक्षिप्त नाम है?
(A) 2,4 - डाइफीनॉलिक ऐसिड
(B) 2,4 - डाइक्लोरोफीनॉक्सी ऐसीटिक ऐसिड
(C) 2,4 - डाइफीनॉक्सी ऐसीटिक ऐसिड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं