Showing posts with label BPSC Bihar BAO Exam. Show all posts
Showing posts with label BPSC Bihar BAO Exam. Show all posts

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

–Web | Doc | Download PDF

1. राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र कहाँ स्थित है ? 

(A) गाज़ियाबाद 

(B) इन्दौर 

(C) लुधियाना 

(D) चेन्नई 

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

फसल रोग 

(A) धान : खैरा रोग 

(B) गेहूँ : ग्रासी शूट रोग 

(C) मूँगफली : टिक्का रोग 

(D) आलू : पिछेती झुलसा 

3. पेडोलॉजी अध्ययन है 

(A) चट्टान का 

(B) प्रदूषण का 

(C) मृदा का 

(D) रोग का 

4. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई के लिए आवश्यक 3 कलिकाओं वाले टुकड़ों की संख्या होगी 

(A) 40000-45000 

(B) 20000-25000 

(C) 55000-60000 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ? 

(A) P2O5 × 0.830 = P 

(B) P2O5 × 0.436 =P 

(C) P2O5 × 0.715 =P 

(D) P2O5 × 2.290 = P 

6. जैव उर्वरक के रूप में नील हरित शैवाल का उपयोग किस फसल में सर्वाधिक उपयोगी होगा ? 

(A) बरसीम 

(B) मक्का 

(C) धान 

(D) आलू 

7. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : 

सूची-I ( फसल ) सूची -II ( प्रजाति ) 

a. कपास 1. उपास- 120 

b. अरहर 2. सूर्या 

c. मूँगफली 3. विकास 

d. सूरजमुखी 4. चित्रा 

कूट : 

(A) a-3, b-4, c-1, d-2

(B) a-1, b-2, c-3, d-4

(C) a-3, b-1, c-4, d-2#

(D) a-1, b-3, c-4, d-2

8. गेहूँ में 'सेहूँ रोग ' होता है 

(A) सूत्रकृमि से 

(B) जीवाणु से 

(C) विषाणु से 

(D) फफूँदी से 

9. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : 

सूची-I ( गेहूँ में सिंचाई की अवस्था ) सूची -II ( दिन ) 

a. सी० आर० आइ० अवस्था 1. 80-85 

b. किल्ले निकलने की अवस्था 2. 20-25 

c. पुष्पावस्था 3. 100-105 

d. दुग्धावस्था 4. 40-45 

कूट : 

(A) a-2, b-4, c-3, d-1

(B) a-3, b-4, c-1, d-2

(C) a-2, b-4, c-1, d-3

(D) a-4, b-1, c-3, d-2

10. भारत सरकार द्वारा ई-राष्ट्रीय कृषि  कृषि मंडी ( ई - एन० ए० एम० ) योजना शुरू की गई 

(A) 14 अप्रैल, 2017 में 

(B) 14 अप्रैल, 2018 में 

(C) 14 अप्रैल, 2019 में 

(D) 14 अप्रैल, 2016 में 

11. निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक सही  सुमेलित नहीं है ? 

फसल वानस्पतिक नाम 

(A) साँवा सोरघम बाइकलर 

(B) रागी एलुसीन कोराकाना 

(C) चीना पैनिकम मिलियासिम 

(D) काकुन सेटरिया इटालिका 

12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? 

उर्वरक पोषक तत्त्व की मात्रा (%) 

(A) यूरिया : 46% नाइट्रोजन 

(B) म्यूरिएट ऑफ पोटाश : 45% पोटाश 

(C) सिंगल सुपरफॉस्फेट : 16% फॉस्फोरस 

(D) पोटैशियम सल्फेट : 50% पोटाश 

13. शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र स्थित है 

(A) केन्या में 

(B) मेक्सिको में 

(C) नाइजीरिया में 

(D) सीरिया में 

14. जब फसल उगाने के मौसम के दौरान मृदा की नमी और वर्षा अपर्याप्त होती है, तो अत्यधिक फसल तनाव और मुरझाना कहलाता है 

(A) मौसमी सूखा 

(B) कृषि सूखा 

(C) जलीय सूखा 

(D) सूखा वर्ष 

15. भण्डारण टैंकों, तालाबों आदि में चरम वर्षा की अवधि के दौरान अपवाह संग्रह की प्रक्रिया को कहा जाता है 

(A) आर्द्रता 

(B) जलग्रहण क्षेत्र 

(C) जल संभरण 

(D) जल संचयन 

16. कोपेन का जलवायु वर्गीकरण किस पर आधारित है? 

(A) औसत वार्षिक वर्षा 

(B) औसत वार्षिक तापक्रम 

(C) (A) एवं (B) दोनों 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

17. भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान अवस्थित है 

(A) मेरठ में 

(B) लुधियाना में 

(C) रायपुर में 

(D) देहरादून में 

18. ऊपरी इलाकों में मौजूदा फसल प्रणाली के साथ कौन-सा अतिरिक्त उद्यम उच्च प्रतिफल देता है ? 

(A) वन संवर्धन 

(B) डेरी 

(C) बायोगैस 

(D) उपर्युक्त सभी 

19. शुष्क भूमि एकीकृत कृषि प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन - सा एक महत्त्वपूर्ण पशु घटक है ? 

(A) भैंस 

(B) गाय 

(C) बकरी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

20. LEISA सम्बन्धित है 

(A) अजैविक खेती से 

(B) प्राकृतिक खेती से 

(C) जैविक खेती से 

(D) शुष्क खेती से 

21. निम्नलिखित में से कौन - सा 'इंडियन ऑर्गेनिक' ब्रांड नाम के तहत जैविक उत्पादन और निर्यात के लिए समन्वय अभिकरण है? 

(A) नाफेड 

(B) एपीडा 

(C) आइ० ओ० एफ० ए० 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

22. भारत में वर्मीकम्पोस्टिंग के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली केंचुओं की प्रजाति है 

(A) आइसेनिया फेटिडा 

(B) यूड्रिलस यूजिनी 

(C) लैम्पिटो मॉरिटि 

(D) बिमास्टोस पार्वस 

23. 'करनाल बन्ट' किस फसल की बीमारी है ? 

(A) धान 

(B) कपास 

(C) मक्का 

(D) गेहूँ 

24. देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हुई थी 

(A) 2014 से 

(B) 2015 से 

(C) 2016 से 

(D) 2017 से 

25. निम्नलिखित में से किस तरह की कृषि प्रणाली में कृषक की भागीदारी नहीं है? 

(A) पूँजीवादी खेती 

(B) सहकारी खेती 

(C) सामूहिक खेती 

(D) राजकीय खेती 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? 

फसल बीज दर ( कि० ग्रा० / हे० ) 

(A) गेहूँ : 100 

(B) उरद : 20 

(C) सरसों : 10 

(D) मक्का : 18 

27. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

(A) मक्का – नर मंजरी निकलना 

(B) तम्बाकू — शीर्ष कर्तन 

(C) गेहूँ – किल्ले निकलना 

(D) चना — खूँटी बनना 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्षेत्र आय-व्यय का प्रकार नहीं है? 

(A) सम्पूर्ण बजटिंग 

(B) आंशिक बजटिंग 

(C) शुद्ध बजटिंग 

(D) उद्यम बजटिंग 

29. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

फसल खरपतवार 

(A) बरसीम : कासनी 

(B) धान : बथुआ 

(C) गेहूँ : फेलेरिस माइनर 

(D) मटर : प्याजी 

30. सघन धान प्रणाली (श्री) किसके द्वारा विकसित की गई थी ? 

(A) हेनरी डी लौलानी 

(B) विलियम गाड 

(C) पुष्कर नाथ 

(D) मिल्टन व्हिटनी 

31. खरपतवार की परिभाषा का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया था ? 

(A) जेथ्रो टुल 

(B) लीबिग 

(C) हेलमॉन्ट 

(D) नॉर्मन 

32. फ्लूक्लोरालिन का व्यापारिक नाम है 

(A) लासो 

(B) सोनार 

(C) बेसालिन 

(D) एरीलॉन 

33. खरपतवार अनुसंधान निदेशालय स्थित है 

(A) नागपुर में 

(B) जबलपुर में 

(C) कानपुर में 

(D) उदयपुर में 

34. पौधों को अपने सामान्य विकास और जीवन- चक्र को पूरा करने के लिए कितने आवश्यक पोषक तत्त्वों की आवश्यकता होती है ? 

(A) 14 

(B) 15 

(C) 16 

(D) 17 

35. कोबाल्ट किन पौधों के लिए आवश्यक माना गया है? 

(A) दलहनी पौधों 

(B) तिलहनी पौधों 

(C) धान्य पौधों 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

36. 'फील्ड प्लॉट तकनीक का जनक' किसे माना जाता है ? 

(A) ब्लैकमैन 

(B) रामानुजम 

(C) जे० बी० बौसिंगॉल्ट 

(D) इनमें से कोई नहीं 

37. फ्लेम फोटोमीटर का उपयोग किस पोषक तत्त्व के निर्धारण में किया जाता है ? 

(A) बोरॉन 

(B) फॉस्फोरस 

(C) नाइट्रोजन 

(D) पोटैशियम 

38. क्रॉप लॉगिंग अवधारणा को सबसे पहले किस फसल में आजमाया गया था ? 

(A) गन्ना 

(B) आलू 

(C) धान 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

39. यूरिया का उत्पादन सबसे पहले कहाँ हुआ था? 

(A) भरूच (गुजरात) 

(B) सिन्दरी ( बिहार ) 

(C) कानपुर ( उ० प्र० ) 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

40. ऊँची-नीची स्थलाकृति के लिए निम्नलिखित में से कौन - सी सिंचाई विधि सर्वोत्तम है ? 

(A) बौछारी सिंचाई 

(B) कुंड विधि 

(C) थाला विधि 

(D) क्यारी विधि 

41. स्थायी मुरझान बिन्दु पर पी० एफ० ( pF) का मान होता है 

(A) 0 

(B) 2-0 

(C) 4.2 

(D) 7.0 

42. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग खेत में सिंचाई के पानी को मापने के लिए किया जाता है ? 

(A) लाइसीमीटर 

(B) एवैपोरीमीटर 

(C) टेन्सियोमीटर 

(D) करेन्ट मीटर 

43. न्यूट्रॉन नमी मीटर किस प्रकार की मृदा में मृदा नमी निर्धारित करने के लिए उपयोगी नहीं है? 

(A) कार्बनिक मृदा 

(B) अम्लीय मृदा 

(C) लैटेराइट मृदा 

(D) एल्यूवियल मृदा 

44. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल लवण के प्रति अत्यधिक सहिष्णु है ? 

(A) आलू 

(B) चना 

(C) मक्का 

(D) गन्ना 

45. अधिकांश खनिज मृदा के लिए कण घनत्व - सीमा क्या है ? 

(A) 1-8-20 मि० ग्रा० / घन मी० 

(B) 2.5-2.7 मि० ग्रा० / घन मी० 

(C) 3-1-3-3 मि० ग्रा० / घन मी० 

(D) 3-6-3-8 मि० ग्रा० / घन मी० 

46. पौधों को पर्याप्त मात्रा में और उचित अनुपात में पोषक तत्त्व प्रदान करने की मृदा की अंतर्निहित क्षमता कहलाती है 

(A) उर्वरता सूचकांक 

(B) मृदा उत्पादकता 

(C) उत्पादकता सूचकांक 

(D) मृदा उर्वरता 

47. निम्नलिखित में से कौन - सा भौतिक अपक्षय का प्रमुख एजेंट नहीं है? 

(A) जलीय संलयन 

(B) वायु 

(C) पानी 

(D) तापक्रम 

48. भूमि उपयोग सांख्यिकी 2018-19 के अनुसार, भारत का शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल है 

(A) 71.6 मी० हे० 

(B) 78.9 मी० हे० 

(C) 83.5 मी० हे० 

(D) 88.4 मी० हे० 

49. केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान स्थित है 

(A) चेन्नई में 

(B) शिमला में 

(C) नैनीताल में 

(D) लखनऊ में 

50. एक हेक्टेयर फसल को 36 कि० ग्रा० नाइट्रोजन और 92 कि० ग्रा० फॉस्फोरस की आपूर्ति के 

लिए डाइअमोनियम फॉस्फेट की आवश्यकता होती है 

(A) 200 कि० ग्रा० 

(B) 250 कि० ग्रा० 

(C) 300 कि० ग्रा० 

(D) 350 कि० ग्रा० 

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 1 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 1 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

–Web | Doc | Download PDF

1. भारत का कौन-सा राज्य ' पाल्मीरा पाम की भूमि' के साथ जुड़ाव के लिए जाना जाता है ? 

(A) केरल 

(B) आंध्र प्रदेश 

(C) तमिलनाडु 

(D) ओडिशा 

2. मानव सभ्यता के लिए रागी की खेती किस वर्ष प्रारंभ हुई? 

(A) 2300 ई० पू० 

(B) 1700 ई० पू० 

(C) 1800 ई० पू० 

(D) 3000 ई० पू० 

3. ' अधिक भोजन उगाओ' अभियान किस वर्ष शुरू हुआ ? 

(A) 1905 

(B) 1900 

(C) 1947 

(D) 1942 

4. वन - स्ट्रॉ रिवोल्यूशन " जैसे आधुनिक उपकरणों का सहारा लिए बिना भोजन उगाने का प्रयास 

उर्वरक एवं कीटनाशक " ________ द्वारा कहा गया था । 

(A) डॉ० नॉर्मन बोरलॉग 

(B) मसानबिन फुकुओका 

(C) युआन लॉन्गपिंग 

(D) डॉ० एम० एस० स्वामीनाथन 

5. उच्च घनत्व वाले वृक्षारोपण के लिए उपयुक्त आम की किस्म है 

(A) लंगड़ा 

(B) दशहरी 

(C) चौसा 

(D) आम्रपाली 

6. मैदानी बागवानी के लिए अनुशंसित दूरी है 

(A) 1.25 मी० x 1.25 मी० 

(B) 2.5 मी० x 2.5 मी० 

(C) 5 मी० x 5 मी० 

(D) 10 मी० x 10 मी० 

7. गिरवी दलालों से चल संपत्तियों को सुरक्षा के रूप में गिरवी रखकर ऋण प्राप्त किया जाता है, 

इसका तात्पर्य है 

(A) संपार्श्विक सुरक्षा 

(B) बंधक 

(C) बंधक ऋण 

(D) संपत्ति ऋण 

8. केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड एवं पंजीकरण समिति की स्थापना कहाँ की गई थी ? 

(A) हैदराबाद 

(B) फरीदाबाद 

(C) बेंगलुरु 

(D) भोपाल 

9. कैरियोकाइनेसिस की प्रक्रिया में ________ विभाजन शामिल है। 

(A) न्यूक्लियस 

(B) साइटोप्लाज्म 

(C) प्रोटोप्लाज्म 

(D) क्रोमोसोम 

10. कृषि भूमि पर धन-कर किस वर्ष लगाया गया ? 

(A) 1969 

(B) 1980 

(C) 1959 

(D) 1977 

11. यदि X तथा Y स्वतंत्र चर हैं, तब समाश्रयण गुणांक Byx का मान होगा 

(A) 0 

(B) ∞

(C) 1

(D) कोई भी धनात्मक मान 

12. हॉलैंड्रिक जीन निम्नलिखित में से किस क्रोमोसोम पर उपस्थित होते हैं ? 

(A) X क्रोमोसोम 

(B) Y क्रोमोसोम 

(C) XX क्रोमोसोम 

(D) XY क्रोमोसोम 

13. वानस्पतिक रूप से प्रवर्धित पौधों में जड़ निर्माण के लिए किस पादप हॉर्मोन का उपयोग किया जाता है ? 

(A) GA 

(B) ऑक्सिन 

(C) एथिलीन 

(D) मैलिक हाइड्राजाइड 

14. 'आइडियो - टाइप ( मॉडल प्लांट)' शब्द किस वैज्ञानिक द्वारा पेश किया गया था ? 

(A) वाविलोव 

(B) डोनाल्ड 

(C) वास्टन 

(D) डी० एफ० जोन्स 

15. विश्व में सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक है 

(A) यू० एस० ए० 

(B) जर्मनी 

(C) चीन 

(D) भारत 

16. कौन - सा फल मल्टीविटामिन के नाम से लोकप्रिय है? 

(A) रुतबागा 

(B) ब्रोकोली 

(C) चेकुरमैनिस 

(D) तोरी 

17. कोल्चिसिन की पहली खोज का श्रेय किसे दिया जाता है ? 

(A) राइट 

(B) डोनल 

(C) वीज़मैन 

(D) डोनाल्ड 

18. कुल भूमि क्षेत्र का कितना प्रतिशत भाग जलोढ़ मिट्टी से ढका हुआ है ? 

(A) 24% 

(B) 29% 

(C) 16% 

(D) 21% 

19. एक सिक्के को छह बार उछाला जाता है। वैकल्पिक रूप से चित और पट आने की प्रायिकता है 

(A) 1/64 

(B) 1/2 

(C) 1/32 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

20. जड़ की गहराई के अनुसार चावल, आलू और प्याज हैं 

(A) उथली जड़ वाली फसलें 

(B) गहरी जड़ वाली फसलें 

(C) मध्यम रूप से गहरी जड़ वाली फसलें 

(D) बहुत गहरी जड़ वाली फसलें 

21. निम्नलिखित में से कौन - सा एविसाइड का उदाहरण है? 

(A) मिथाइल पैराथियॉन 

(B) डाइनोसेब 

(C) ज़िंक फॉस्फाइड 

(D) एंडोसल्फान 

22. प्रमाणित कपास उत्पादन के लिए अनुशंसित अलगाव दूरी क्या है ? 

(A) 40 मी० 

(B) 30 मी० 

(C) 45 मी० 

(D) 35 मी० 

23. कौन - सी एक - बीज वाली कद्दूवर्गीय सब्जी की फसल है? 

(A) गोल तरबूज 

(B) चाउचाउ 

(C) मीठी लौकी 

(D) चिचिंडा 

24. नियंत्रित स्थितियों में, मिट्टी के एक स्तंभ से उत्पादन और निक्षालन हानि को मापने के उपकरण को कहा जाता है 

(A) इन्फिल्ट्रोमीटर 

(B) वाष्पीकरणमापी 

(C) साइरोमीटर 

(D) लाइसिमीटर 

25. निम्नलिखित में से किस शाकनाशी का उपयोग ज़ीरो टिलेज में खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ? 

(A) पेंडिमेथालिन 

(B) फ्लुक्लोरालिन 

(C) पैराक्वाट 

(D) अलाक्लोर 

26. 4x3 अनुक्रम की आसंग सारणी की स्थिति में, काई - वर्ग (x2) परीक्षण के लिए स्वातंत्र्य कोटि संख्या होगी 

(A) 12 

(B) 9 

(C) 8 

(D) 6 

27. निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में उगाई जाने वाली कपास की प्रमुख प्रजाति है ? 

(A) गॉसिपियम हर्बेशियम 

(B) गॉसिपियम हिर्सुटम 

(C) गॉसिपियम आर्बोरियम 

(D) गॉसिपियम बार्बेडेंस 

28. सब्जी मटर की बोआई के लिए दूरी है 

(A) 50cm x 25 cm 

(B) 60cm x 30cm 

(C) 30 cm x 10 cm 

(D) 45cm x 30 cm 

29. विश्व में फूलों का सबसे बड़ा निर्यातक है 

(A) यू० एस० ए० 

(B) जर्मनी 

(C) चीन 

(D) नीदरलैंड 

30. 'कार्यात्मक' या 'उपापचयी पोषक तत्त्व' शब्द किसके द्वारा दिया गया था ? 

(A) जे० वी० लिबिग 

(B) डी० जे० निकोलस 

(C) डी० आइ० अर्नोन 

(D) इनमें से कोई नहीं 

31. निम्नलिखित में से कौन-सी एक प्रकार की तरल क्रोमैटोग्राफी है, जो स्थिर चरण के छोटे कणों वाले प्रभावशाली कॉलम पर उपयोग होता है? 

(A) गैस तरल क्रोमैटोग्राफी 

(B) क्रोमैटोग्राफिक मैट्रिक्स 

(C) उच्च-प्रदर्शन तरल क्रोमैटोग्राफी 

(D) निम्न- प्रदर्शन तरल क्रोमैटोग्राफी 

32. प्रथम राजकीय भण्डारगृह स्थापित किया गया था 

(A) बिहार में 

(B) चंडीगढ़ में 

(C) अहमदाबाद में 

(D) लखनऊ में 

33. फंजाइ ऐंड डिज़ीज़ इन प्लांट्स, किनके द्वारा 1918 में लिखा गया था ? 

(A) जे० एफ० दस्तूर 

(B) बी० बी० मुंडाकुर 

(C) ई० जे० बटलर 

(D) आर० प्रसाद 

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 English - 100 PYQs with Ans Key

BPSC Bihar Agriculture Officer Exam 2024 

- Previous Year Question - 100 MCQs English

Answer key – doc .

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 English - 100 PYQs with Ans Key

  1. National Centre for Organic and Natural Farming is located at:
    1. Ghaziabad
    2. Indore
    3. Ludhiana
    4. Chennai
  2. Which one of the following pairs is not correctly matched?

Crop Disease

  1. Paddy : Khaira disease
  2. Wheat : Grassy shoot disease
  3. Groundnut : Tikka disease
  4. Potato : Late blight
  1. Pedology is the study of:
    1. Rock
    2. Pollution
    3. Soil
    4. Disease
  2. The required number of 3 budded setts for planting one hectare area of sugarcane would be;
    1. 40000-45000
    2. 20000-25000
    3. 55000-60000
    4. None of the above
  3. Which one of the following is correct?
    1. P2O5 x 0.830 = P
    2. P2O5 x 0.436 = P
    3. P2O5 x 0.715 = P
    4. P2O5 x 2.290 = P
  4. The use of blue-green algae as a biofertilizer will be most useful in which crop?
    1. Berseem
    2. Maize
    3. Paddy
    4. Potato
  5. Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below:

List—I (Crop) List—II (Variety)

a. Cotton 1. UPAS-120

b. Pigeon pea 2. Surya

c. Groundnut 3. Vikas

d. Sunflower 4. Chitra

Code:

  1. a-3, b-4, c-1, d-2
  2. a-1, b-2, c-3, d-4
  3. a-3, b-1, c-4, d-2
  4. a-1, b-3, c-4, d-2
  1. ‘Ear cockle disease’ of wheat is caused by:
    1. Nematodes
    2. Bacteria
    3. Virus
    4. Fungus
  2. Match List-I with List-II and select the correct answer using the code given below:

List-I (Irrigation stage in wheat) List-II (Days) 

a. CRI stage 1. 80-85

b. Tillering stage 2. 20-25

c. Flowering stage 3. 100-105

d. Milking stage 4. 40-45

Code:

  1. a-2, b-4, c-3, d-1
  2. a-3, b-4, c-1, d-2
  3. a-2, b-4, c-1, d-3
  4. a-4, b-1, c-3, d-2
  1. e-National Agriculture Market (e-NAM) scheme was launched by the Government of India on:
    1. 14th April, 2017
    2. 14th April, 2018
    3. 14th April, 2019
    4. 14th April, 2016
  2. Which one of the following pairs is not correctly matched?

Crop Botanical Name

  1. Barnyard millet : Sorghum bicolor
  2. Finger millet : Eleusine coracana
  3. Proso millet : Panicum miliaceum
  4. Foxtail millet : Setaria italica
  1. Which one of the following pairs is not correctly matched?

Fertilizer Nutrient content (%)

  1. Urea : 46% N
  2. Muriate of potash : 45% K2O
  3. Single super phosphate : 16% P2O5
  4. Potassium sulphate : 50% K2O
  1. International Centre for Agricultural Research in the Dry Areas is situated at:
    1. Kenya
    2. Mexico
    3. Nigeria
    4. Syria
  2. When soil moisture and rainfall are inadequate during the crop growing season causing extreme crop stress and wilting, it is called
    1. Meteorological drought
    2. Agricultural drought
    3. Hydrological drought
    4. Drought year
  3. The process of runoff collection during the period of peak rainfall in storage tanks, ponds, etc., is called:
    1. Humidity
    2. Catchment area
    3. Watershed
    4. Water harvestingnswe

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 1 English - 100 PYQs with Ans Key

 BPSC Bihar Agriculture Officer Exam 2024 

- Previous Year Question - 100 MCQs English

– Ans key link – doc.

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 1 English - 100 PYQs with Ans Key

  1. Which state in India is known for its association with the 'land of palmyra palm'?
    1. Kerala
    2. Andhra Pradesh
    3. Tamil Nadu
    4. Odisha
  2. In which year did the cultivation of ragi start for human civilization?
    1. 2300 BC
    2. 1700 BC
    3. 1800 BC
    4. 3000 BC
  3. The 'Grow More Food' campaign started in which year?
    1. 1905
    2. 1900
    3. 1947
    4. 1942
  4. The One-Straw Revolution "an attempt to grow food without resort to modern tools like fertilizers and pesticides" was stated by:
    1. Dr. Norman Borlaug
    2. Masanobu Fukuoka
    3. Yuan Longping
    4. Dr. M. S. Swaminathan
  5. Suitable mango variety for high-density plantation is:
    1. Langra
    2. Dashehri
    3. Chausa
    4. Amrapali
  6. Recommended spacing for meadow gardening is:
    1. 1.25 m x 1.25 m
    2. 2.5 m x 2.5 m
    3. 5 m x 5 m
    4. 10 m x 10 m
  7. Credit is obtained from pawnbrokers by pledging movable properties as security refers to:
    1. Collateral security
    2. Hypothecated loan
    3. Mortgage
    4. Chattel loan
  8. Where was the Central Insecticides Board and Registration Committee established?
    1. Hyderabad
    2. Faridabad
    3. Bengaluru
    4. Bhopal
  9. The process of karyokinesis involves the division of:
    1. Nucleus
    2. Cytoplasm
    3. Protoplasm
    4. Chromosomes
  10. In which year was Wealth Tax imposed on agricultural land?
    1. 1969
    2. 1980
    3. 1959
    4. 1977
  11. If X and Y are independent, the value of regression coefficient βYX is equal to:
    1.  0
    2. 1
    3. Any positive value​
  12. On which of the following chromosomes, holandric genes are present?
    1. X chromosome
    2. Y chromosome
    3. XX chromosome
    4. XY chromosome
  13. Which plant hormone is used for root initiation in vegetatively propagated plants?
    1. GA
    2. Auxin
    3. Ethylene
    4. Maleic hydrazide
  14. The term ‘ideotype’ (model plant) was introduced by the scientist:
    1. Vavilov
    2. Donald
    3. Waston
    4. D. F. Jones
  15. The world’s largest producer of vegetables is:
    1. USA
    2. Germany
    3. China
    4. India
00-00-0000
00:00:00 AM

Popular Posts

Agrimly Intro Video