00-00-0000
00:00:00 AM

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

BPSC Bihar BAO Exam 2024 Paper 2 Hindi - 100 PYQs with Ans Key

–Web | Doc | Download PDF

1. राष्ट्रीय जैविक एवं प्राकृतिक खेती केन्द्र कहाँ स्थित है ? 

(A) गाज़ियाबाद 

(B) इन्दौर 

(C) लुधियाना 

(D) चेन्नई 

2. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

फसल रोग 

(A) धान : खैरा रोग 

(B) गेहूँ : ग्रासी शूट रोग 

(C) मूँगफली : टिक्का रोग 

(D) आलू : पिछेती झुलसा 

3. पेडोलॉजी अध्ययन है 

(A) चट्टान का 

(B) प्रदूषण का 

(C) मृदा का 

(D) रोग का 

4. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई के लिए आवश्यक 3 कलिकाओं वाले टुकड़ों की संख्या होगी 

(A) 40000-45000 

(B) 20000-25000 

(C) 55000-60000 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है ? 

(A) P2O5 × 0.830 = P 

(B) P2O5 × 0.436 =P 

(C) P2O5 × 0.715 =P 

(D) P2O5 × 2.290 = P 

6. जैव उर्वरक के रूप में नील हरित शैवाल का उपयोग किस फसल में सर्वाधिक उपयोगी होगा ? 

(A) बरसीम 

(B) मक्का 

(C) धान 

(D) आलू 

7. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : 

सूची-I ( फसल ) सूची -II ( प्रजाति ) 

a. कपास 1. उपास- 120 

b. अरहर 2. सूर्या 

c. मूँगफली 3. विकास 

d. सूरजमुखी 4. चित्रा 

कूट : 

(A) a-3, b-4, c-1, d-2

(B) a-1, b-2, c-3, d-4

(C) a-3, b-1, c-4, d-2#

(D) a-1, b-3, c-4, d-2

8. गेहूँ में 'सेहूँ रोग ' होता है 

(A) सूत्रकृमि से 

(B) जीवाणु से 

(C) विषाणु से 

(D) फफूँदी से 

9. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए : 

सूची-I ( गेहूँ में सिंचाई की अवस्था ) सूची -II ( दिन ) 

a. सी० आर० आइ० अवस्था 1. 80-85 

b. किल्ले निकलने की अवस्था 2. 20-25 

c. पुष्पावस्था 3. 100-105 

d. दुग्धावस्था 4. 40-45 

कूट : 

(A) a-2, b-4, c-3, d-1

(B) a-3, b-4, c-1, d-2

(C) a-2, b-4, c-1, d-3

(D) a-4, b-1, c-3, d-2

10. भारत सरकार द्वारा ई-राष्ट्रीय कृषि  कृषि मंडी ( ई - एन० ए० एम० ) योजना शुरू की गई 

(A) 14 अप्रैल, 2017 में 

(B) 14 अप्रैल, 2018 में 

(C) 14 अप्रैल, 2019 में 

(D) 14 अप्रैल, 2016 में 

11. निम्नलिखित युग्मों में से कौन - सा एक सही  सुमेलित नहीं है ? 

फसल वानस्पतिक नाम 

(A) साँवा सोरघम बाइकलर 

(B) रागी एलुसीन कोराकाना 

(C) चीना पैनिकम मिलियासिम 

(D) काकुन सेटरिया इटालिका 

12. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है? 

उर्वरक पोषक तत्त्व की मात्रा (%) 

(A) यूरिया : 46% नाइट्रोजन 

(B) म्यूरिएट ऑफ पोटाश : 45% पोटाश 

(C) सिंगल सुपरफॉस्फेट : 16% फॉस्फोरस 

(D) पोटैशियम सल्फेट : 50% पोटाश 

13. शुष्क क्षेत्रों में कृषि अनुसंधान के लिए अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र स्थित है 

(A) केन्या में 

(B) मेक्सिको में 

(C) नाइजीरिया में 

(D) सीरिया में 

14. जब फसल उगाने के मौसम के दौरान मृदा की नमी और वर्षा अपर्याप्त होती है, तो अत्यधिक फसल तनाव और मुरझाना कहलाता है 

(A) मौसमी सूखा 

(B) कृषि सूखा 

(C) जलीय सूखा 

(D) सूखा वर्ष 

15. भण्डारण टैंकों, तालाबों आदि में चरम वर्षा की अवधि के दौरान अपवाह संग्रह की प्रक्रिया को कहा जाता है 

(A) आर्द्रता 

(B) जलग्रहण क्षेत्र 

(C) जल संभरण 

(D) जल संचयन 

16. कोपेन का जलवायु वर्गीकरण किस पर आधारित है? 

(A) औसत वार्षिक वर्षा 

(B) औसत वार्षिक तापक्रम 

(C) (A) एवं (B) दोनों 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

17. भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान अवस्थित है 

(A) मेरठ में 

(B) लुधियाना में 

(C) रायपुर में 

(D) देहरादून में 

18. ऊपरी इलाकों में मौजूदा फसल प्रणाली के साथ कौन-सा अतिरिक्त उद्यम उच्च प्रतिफल देता है ? 

(A) वन संवर्धन 

(B) डेरी 

(C) बायोगैस 

(D) उपर्युक्त सभी 

19. शुष्क भूमि एकीकृत कृषि प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन - सा एक महत्त्वपूर्ण पशु घटक है ? 

(A) भैंस 

(B) गाय 

(C) बकरी 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

20. LEISA सम्बन्धित है 

(A) अजैविक खेती से 

(B) प्राकृतिक खेती से 

(C) जैविक खेती से 

(D) शुष्क खेती से 

21. निम्नलिखित में से कौन - सा 'इंडियन ऑर्गेनिक' ब्रांड नाम के तहत जैविक उत्पादन और निर्यात के लिए समन्वय अभिकरण है? 

(A) नाफेड 

(B) एपीडा 

(C) आइ० ओ० एफ० ए० 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

22. भारत में वर्मीकम्पोस्टिंग के लिए सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली केंचुओं की प्रजाति है 

(A) आइसेनिया फेटिडा 

(B) यूड्रिलस यूजिनी 

(C) लैम्पिटो मॉरिटि 

(D) बिमास्टोस पार्वस 

23. 'करनाल बन्ट' किस फसल की बीमारी है ? 

(A) धान 

(B) कपास 

(C) मक्का 

(D) गेहूँ 

24. देश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हुई थी 

(A) 2014 से 

(B) 2015 से 

(C) 2016 से 

(D) 2017 से 

25. निम्नलिखित में से किस तरह की कृषि प्रणाली में कृषक की भागीदारी नहीं है? 

(A) पूँजीवादी खेती 

(B) सहकारी खेती 

(C) सामूहिक खेती 

(D) राजकीय खेती 

26. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है? 

फसल बीज दर ( कि० ग्रा० / हे० ) 

(A) गेहूँ : 100 

(B) उरद : 20 

(C) सरसों : 10 

(D) मक्का : 18 

27. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

(A) मक्का – नर मंजरी निकलना 

(B) तम्बाकू — शीर्ष कर्तन 

(C) गेहूँ – किल्ले निकलना 

(D) चना — खूँटी बनना 

28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रक्षेत्र आय-व्यय का प्रकार नहीं है? 

(A) सम्पूर्ण बजटिंग 

(B) आंशिक बजटिंग 

(C) शुद्ध बजटिंग 

(D) उद्यम बजटिंग 

29. निम्नलिखित में से कौन - सा एक सही सुमेलित नहीं है ? 

फसल खरपतवार 

(A) बरसीम : कासनी 

(B) धान : बथुआ 

(C) गेहूँ : फेलेरिस माइनर 

(D) मटर : प्याजी 

30. सघन धान प्रणाली (श्री) किसके द्वारा विकसित की गई थी ? 

(A) हेनरी डी लौलानी 

(B) विलियम गाड 

(C) पुष्कर नाथ 

(D) मिल्टन व्हिटनी 

31. खरपतवार की परिभाषा का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया था ? 

(A) जेथ्रो टुल 

(B) लीबिग 

(C) हेलमॉन्ट 

(D) नॉर्मन 

32. फ्लूक्लोरालिन का व्यापारिक नाम है 

(A) लासो 

(B) सोनार 

(C) बेसालिन 

(D) एरीलॉन 

33. खरपतवार अनुसंधान निदेशालय स्थित है 

(A) नागपुर में 

(B) जबलपुर में 

(C) कानपुर में 

(D) उदयपुर में 

34. पौधों को अपने सामान्य विकास और जीवन- चक्र को पूरा करने के लिए कितने आवश्यक पोषक तत्त्वों की आवश्यकता होती है ? 

(A) 14 

(B) 15 

(C) 16 

(D) 17 

35. कोबाल्ट किन पौधों के लिए आवश्यक माना गया है? 

(A) दलहनी पौधों 

(B) तिलहनी पौधों 

(C) धान्य पौधों 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

36. 'फील्ड प्लॉट तकनीक का जनक' किसे माना जाता है ? 

(A) ब्लैकमैन 

(B) रामानुजम 

(C) जे० बी० बौसिंगॉल्ट 

(D) इनमें से कोई नहीं 

37. फ्लेम फोटोमीटर का उपयोग किस पोषक तत्त्व के निर्धारण में किया जाता है ? 

(A) बोरॉन 

(B) फॉस्फोरस 

(C) नाइट्रोजन 

(D) पोटैशियम 

38. क्रॉप लॉगिंग अवधारणा को सबसे पहले किस फसल में आजमाया गया था ? 

(A) गन्ना 

(B) आलू 

(C) धान 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

39. यूरिया का उत्पादन सबसे पहले कहाँ हुआ था? 

(A) भरूच (गुजरात) 

(B) सिन्दरी ( बिहार ) 

(C) कानपुर ( उ० प्र० ) 

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

40. ऊँची-नीची स्थलाकृति के लिए निम्नलिखित में से कौन - सी सिंचाई विधि सर्वोत्तम है ? 

(A) बौछारी सिंचाई 

(B) कुंड विधि 

(C) थाला विधि 

(D) क्यारी विधि 

41. स्थायी मुरझान बिन्दु पर पी० एफ० ( pF) का मान होता है 

(A) 0 

(B) 2-0 

(C) 4.2 

(D) 7.0 

42. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग खेत में सिंचाई के पानी को मापने के लिए किया जाता है ? 

(A) लाइसीमीटर 

(B) एवैपोरीमीटर 

(C) टेन्सियोमीटर 

(D) करेन्ट मीटर 

43. न्यूट्रॉन नमी मीटर किस प्रकार की मृदा में मृदा नमी निर्धारित करने के लिए उपयोगी नहीं है? 

(A) कार्बनिक मृदा 

(B) अम्लीय मृदा 

(C) लैटेराइट मृदा 

(D) एल्यूवियल मृदा 

44. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल लवण के प्रति अत्यधिक सहिष्णु है ? 

(A) आलू 

(B) चना 

(C) मक्का 

(D) गन्ना 

45. अधिकांश खनिज मृदा के लिए कण घनत्व - सीमा क्या है ? 

(A) 1-8-20 मि० ग्रा० / घन मी० 

(B) 2.5-2.7 मि० ग्रा० / घन मी० 

(C) 3-1-3-3 मि० ग्रा० / घन मी० 

(D) 3-6-3-8 मि० ग्रा० / घन मी० 

46. पौधों को पर्याप्त मात्रा में और उचित अनुपात में पोषक तत्त्व प्रदान करने की मृदा की अंतर्निहित क्षमता कहलाती है 

(A) उर्वरता सूचकांक 

(B) मृदा उत्पादकता 

(C) उत्पादकता सूचकांक 

(D) मृदा उर्वरता 

47. निम्नलिखित में से कौन - सा भौतिक अपक्षय का प्रमुख एजेंट नहीं है? 

(A) जलीय संलयन 

(B) वायु 

(C) पानी 

(D) तापक्रम 

48. भूमि उपयोग सांख्यिकी 2018-19 के अनुसार, भारत का शुद्ध सिंचित क्षेत्रफल है 

(A) 71.6 मी० हे० 

(B) 78.9 मी० हे० 

(C) 83.5 मी० हे० 

(D) 88.4 मी० हे० 

49. केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान स्थित है 

(A) चेन्नई में 

(B) शिमला में 

(C) नैनीताल में 

(D) लखनऊ में 

50. एक हेक्टेयर फसल को 36 कि० ग्रा० नाइट्रोजन और 92 कि० ग्रा० फॉस्फोरस की आपूर्ति के 

लिए डाइअमोनियम फॉस्फेट की आवश्यकता होती है 

(A) 200 कि० ग्रा० 

(B) 250 कि० ग्रा० 

(C) 300 कि० ग्रा० 

(D) 350 कि० ग्रा० 

Popular Posts

Agrimly Intro Video